जमशेदपुर। समाहरणालय सभा कक्ष में निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा को विदाई दी गई। उनका स्थानांतरण संयुक्त सचिव, ऊर्जा विभाग, झारखण्ड, राँची के पद पर किया गया है। इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त समेत सभी पदाधिकारीयों और समाहरणालय के सभी कर्मियों ने उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दिया। विदाई समारोह के इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूमगढ़ एलआरडीसी, अनुभाजन पदाधिकारी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कृषि पदाधिकारी, जेएमडीआईसी, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं जिला के अन्य माननीय उपस्थित थे।