सैकड़ो वर्ष पुराना कालिंदी बस्ती मूलभूत सुविधाओं से वंचित :विमल बैठा

जमशेदपुर। भाजपा नेता विमल बैठा ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसुडीह कालिंदी बस्ती का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले सैकड़ो परिवार के लोग गुमनामी के अंधेरे में जीने को मजबूर हैं, सरकार की ओर से किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, शौचालय, बिजली, पानी, नाली और पढ़ने वाले बच्चों के लिए जाति आवासीय प्रमाण पत्र आदि उपरोक्त समस्याओं से आज भी यहां के लोग जूझ रहे हैं। कालिंदी बस्ती के लोगों ने इन सभी समस्याओं से जुगसलाई विधानसभा के जनप्रिय नेता विमल बैठा को अवगत कराया।

उपरोक्त पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए विमल बैठा ने जमशेदपुर उपायुक्त महोदय को लिखित आवेदन देकर वर्तमान में कालिंदी बस्ती के लोगों के लिए तत्काल बिजली का पोल और शौचालय के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि आज भी यहां के लोगों को शौचालय के लिए रेलवे के पटरियों में जाना पड़ता है। कालिंदी बस्ती वासियों ने श्री बैठा को बताया कि उपरोक्त के मद्देनजर वर्तमान के जनप्रतिनिधियों व विधायक को कई बार अवगत कराया गया पर समस्या जस का तस। विमल बैठा ने बस्ती वासियों को अस्वस्थ किया कि उपरोक्त समस्या से जल्द ही की निजात मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *