आज दिनांक 25.09.2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच प्रशांत वर्मा द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के कुशल नेतृत्व मे गुंडा अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट बहराइच द्वारा दिनांक 05.09.23 को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था।
अभियुक्त मतीन उम्र 35 वर्ष पुत्र बहादुर उर्फ अकबर अली निवासी लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच को जो अपने घर मे छिपते छिपाते रह रहा था मुखबिर की सूचना पर लौकना पंचायत भवन थाना क्षेत्र थाना रामगांव से करीब 14.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 430/2023 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
अभियुक्त का नाम पता-
1. मतीन पुत्र बहादुर उर्फ अकबर अली निवासी लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम
1.उ0नि0 अजेश कुमार
2.उ0नि0 बैजनाथ यादव
3. हे0का0 जयसिंह
4.हे0का0 मारकण्डेय तिवारी