TalktoDC: 4 अक्टूबर को 12 बजे से आयोजित होगा शिकायत निवारण कार्यक्रम।

जमशेदपुर। जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 04 अक्टूबर, बुधवार को पूर्वाह्न 12 बजे से शिकायत निवारण कार्यक्रम आयोजित होगा। बताते चले की जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की शिकायतों का ऑनस्पॉट समाधान किए जाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसमें जिला स्तर के विभागीय पदाधिकारी अपनी टीम (कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य) के साथ समाहरणालय से तथा प्रखंडों के पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़ते हैं।

जिला उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनसमस्याओं के समाधान के साथ-साथ सभी योग्य, जरूरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करना है। जिससे कि उन्हें अनावश्यक प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर लगाने में अपना बहूमूल्य समय व्यर्थ नहीं करना पड़े। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो जिला मुख्यालय नहीं आ सकते उनको ध्यान में रखकर शिकायत निवारण कार्यक्रम शुरू की गयी है। प्रज्ञा केन्द्रों से फरियादी ऑनलाइन जुड़कर अपनी समस्या जिले के उपायुक्त के समक्ष रख सकेंगे तथा सीधा संवाद कर अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान पायेंगे।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *