जमशेदपुर। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करनडीह के सहायक विद्युत अभियंता (ने जनहित में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया कि दिनांक 30 सितंबर 2023 को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करनडीह के अंतर्गत 11 KV रेलवे एवं 11 KV नामोटोला फिडर में दुर्गा पूजा से पूर्व; दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास के क्षेत्रों के लाइन का प्रीवेंटिव मेंटिनेस का कार्य किया जाना है उपरोक्त कार्य के कारण फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत उपभोक्ता ध्यान दें उपरोक्त कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे-परसुडीह, नामोटोला, लाल बिल्डिंग, गड़ावासा सिद्धू कानू मैदान, गणेश नगर, बागबेड़ा आदि क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों तक। उपभोक्ता विद्युत से संबंधित अपना जरूरी कार्य सुबह 10:00 बजे से पूर्व निपटा लें। उपरोक्त कार्य को लेकर उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।