खानपान पर ध्यान दें, कोलेस्ट्रोल से बचें: मिंटू अरोरा

विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में मनाया गया विश्व हृदय दिवस

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। मंदिर चौक जरहाभाटा स्थित विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी (उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) में विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इसमें जीडीए ( नर्सिंग असिस्टेंट) के विद्यार्थियों ने शानदार चित्रकला के माध्यम से बताया कि ह्रदय को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है, ह्रदय की गतिविधि, कार्यप्रणाली, ह्रदय रोग से बचाव आदि की सुंदर जानकारी दी।
सभी विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक चित्रकला की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर ह्रदय दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमेें विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोरा ने ह्रदय दिवस पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोलेस्ट्रॉल हमारे ह्रदय की गतिविधियों को कम कर देता है, इसलिए हमें कोलेस्ट्रॉल रहित भोजन को प्राथमिकता देना चाहिए। संस्था सचिव संध्या चंद्रसेन ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विश्व ह्रदय दिवस की शुरुआत सन् 2000 में शुरू हुई ताकि लोग ह्रदय रोग के विषय में जागरूक हो पाएं।तथा इस घातक बीमारी से बच पाएं।

हम देखते हैं कि कुछ लोग एक्स्ट्रा जिम करने की वजह से हार्ट अटैक के शिकार होते हैं जिससे हमे बचना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था ध्रुव,द्वितीय स्थान दिव्या विजय एवं तृतीय स्थान अंकुश को दिया गया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु निषाद, द्वितीय अंजली कश्यप एवं तृतीय स्थान श्रद्धा साहू को मिला। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव संध्या चंद्रसेन , मनीषा सैमुएल, ऋषभ रैदास, मानसी सिंग, दीप जोशी, अभिषेक जोशी, शिवानी , तनुजा,रंजिता एवं संस्था के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *