संतकबीरनगर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटे का स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का देशव्यापी जन आंदोलन का आहवान किया गया है। उसी कड़ी में नगर पंचायत धर्मसिंहवा में रविवार को स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत नगर के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष वसीउद्दीनअंसारी ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है सूखा और गीला कूड़ा अलग रखने स्वच्छता बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करने की अपील की जा रही है।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आशुतोष ओझा ने कहा नगर पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है नगरवासियों खुले में कूड़ा न डालें नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।सफाई-अभियान में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आशुतोष ओझा, नगर पंचायत अध्यक्ष वसीउद्दीनअंसारी, सभासद प्रतिनिधि धर्मराज अग्रहरि, बृजेश चंद्र त्रिपाठी, अमितेश त्रिपाठी, इकबाल अहमद,विश्वनाथ मौर्य, नजमुद्दीन अंसारी,नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित तमाम लोगों ने भागीदारी निभाई।