सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से गांधी- शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा मनाई जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा दक्षिण जिले में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सांसद, एवं विधायकों ने हाथों में झाड़ू थामकर कही।
इस बीच सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के साथ ही कई जगह पर आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया। भाजपायों ने इस दौरान मंदिरों, गुरुद्वारों, गली- मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस सेवा पखवाड़ा के तहत गोविंद नगर स्थित अमर शहीद राम प्रसाद त्रिपाठी धर्मशाला एवं आसपास के क्षेत्र में भाजपाइयों ने हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई की। इसके बाद भाजपायों ने एकत्र कूड़े को हाथ कूड़ा गाड़ी में भरकर डंपिंग स्थल तक ले गए। भाजपायों ने के इस कार्य की मोहल्ले वालों ने खूब प्रशंसा की। इस मौके पर भाजपायों ने सफाई कर्मचारियों को पट्टा व माला पहनकर सम्मानित किया।
इसके पूर्व भाजपाइयों ने भारत माता की प्रतिमा की साफ सफाई कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर दक्षिण जिले के प्रमुख जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेदी, देवेंद्र सब्बरवाल, प्रकाश वीर आर्य, अनिल त्रिपाठी, सरदार अजीत सिंह छाबड़ा, राजेश श्रीवास्तव, दिव्यांशु बाजपेयी, धर्मेंद्र राय, अनुराग अग्निहोत्री, मनोज पाल, नीतू सिंह और शम्मी भल्ला आदि रहे।