धनबाद : धनसार मोड़ स्थित बीपी अग्रवाल बिल्डिंग सभागार में सोमवार को भारती सेवा सदन ट्रस्ट के सौजन्य से महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल निवासी सह जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अशोक दास , ट्रस्ट के झारखंड प्रदेश प्रभारी रामाशीष चौहान, अध्यक्ष नसीम भाई, सचिन संजय प्रसाद समेत भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अशोक दास ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी उर्फ़ बापू जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का व्यक्तित्व और विचार आज प्रासंगिक है ! हर साल 2 अक्तूबर को बड़े पैमाने पर देश भर में इन दोनों महान विभूतियों को अलग – अलग तरीके से याद किया जाता है लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि इन दोनों महान विभूतियों के विचारों को यदि आत्मसात करने का संकल्प लिया जाए तो देश विश्व में नंबर वन बन सकता है। सुंदर और आदर्श समाज गढ़ा जा सकता है। भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है। जरूरत इच्छा शक्ति को दृढ़ करने की। कार्यक्रम के दौरान सबों ने बारी – बारी से बापू व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।