सांसद के पहल पर; ब्रह्मानंद हृदयालय अस्पताल प्रबंधन ने ईलाज का 50 हजार रु का बिल माफ किया।

जमशेदपुर। बहरागोड़ा निवासी शम्भूनाथ उपाध्याय बीते कई दिनों से ब्रह्मानंद हृदयालय अस्पताल में ईलाजरत थे। आर्थिक रूप से कमजोर इनके परिजन किसी तरह ईलाज का बिल भुगतान करते आ रहे थे। स्वास्थ्य लाभ करने के बाद जब अस्पताल द्वारा छुट्टी देने के समय शम्भूनाथ उपाध्याय के परिजनो को 50 हजार रु का बकाया बिल थमाया गया। इस बिल को शम्भूनाथ के परिजन भर पाने के असमर्थ थे। ऐसी स्थिति में इनके परिजनों ने माननीय सांसद बिद्युत बरण महतो से मिलकर मदद हेतु आग्रह किया।

सूचना मिलते ही संज्ञान में लेते हुए माननीय सांसद श्री महतो ने अस्पताल प्रबंधन से बात करते हुए मरीज को अपने स्वास्थ्य प्रभारी नंद किशोर शर्मा की उपस्थिति में परिजनों के साथ घर भेजवाए। इस नेक कार्य के लिए क्षेत्र के प्रबुद्धजनों सहित मरीज के परिजनों ने माननीय सांसद का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *