विद्युत विभाग जमशेदपुर। यदि आप मनिफिट, बागबेड़ा एवं खासमहल क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता है तो यह खबर आपके काम की है। क्षेत्र के एसडीओ (डी पात्रा) नहीं मीडिया को बताया कि दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, करनडीह के अंतर्गत 11 KV मनीफिट एवं 11 KV बागबेड़ा फीडर मे लाइन का निवारक रखरखाव का कार्य किया जाना है। फलस्वरुप उपरोक्त फीडर से विद्युत आपूर्ति 10:00 बजे पूर्वाह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक बाधित रहेगी। जिससे मनीफिट, लक्ष्मीनगर, ग्वालाबस्ति, बागबेड़ा हॉउसिंग कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। वहीं जुगसलाई के अंतर्गत 11 KV खासमहल फीडर से उपरोक्त कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति 10:00 बजे पूर्वाह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक बाधित रहेगी। बताते चले कि इस कार्य के मद्देनजर गोलपहाडी, खासमहल, राधा नगर आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। उपभोक्ता को हुए सुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया।