कानपुर में सेना की वर्दी बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान

50 से अधिक मकान को खाली कराया।

सुनील बाजपेई

कानपुर। यहां देर रात सेना की वर्दी बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकशान होने का अनुमान है। फैक्टरी रिहाइशी इलाके में बनी हुई है। मौके पर पहुंची किदवईनगर, फजलगंज फायर स्टेशन से चार गाड़ियों ने घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना नौबस्ता के मछरिया में हुई। यहां इस रिहायशी इलाके में अवैध रूप से फैक्टरी संचालित हो रही थी।

जानकारी के मुताबिक नौबस्ता के केशव विहार कॉलोनी निवासी सुनील कुमार की संजयनगर में आर्मी सूट बनाने का कारखाना व गोदाम है। ऊपरी तल पर करीब 20 मजदूर भी रहते हैं। बीती देर रात करीब ढाई बजे भूतल में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। इसपर मजदूर जान बचाकर छत पर भागे। इधर रास्ते से गुजर रही जेब्रा ने लपटें उठती देखा, तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने मजदूरों का रेस्क्यू करने के बाद आग बुझाना शुरू किया। दर असल अंदर कैमिकल रखा होने से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते दमकल गर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से 50 से अधिक मकान को खाली कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *