पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 06.10.2023 को समय 10.30 AM बजे अभियुक्त मैहरुद्दीन पुत्र जिलानी निवासी चांदपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को 82 ग्राम स्मैक के साथ सीमास्तम्भ संख्या 650/4 के पास बार्डर रोड से बेलवा बाबा मंदिर की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच पर मु0अ0सं0 338/2023 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त मैहरुद्दीन उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
अभियुक का नाम पता
मैहरुद्दीन पुत्र जिलानी निवासी चांदपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच
बरामदगी
82 ग्राम स्मैक
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम
पुलिस टीम का विवरण
01.उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी
02.उ0नि0 शिवम कुमार कनौजिया
03.हे0का0 अभिषेकधर द्विवेदी
04.का0 निरूपम दूबे
थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
SSB टीम का विवरण
01.SIGD गारुराम
02.ASI GD देवनाथ मिश्रा
03.का0 GD मगलेश्वर ओरान
04.का0 GD श्रीकान्त सिंह
BPO मनवरिया SSB रुपईडीहा 42 BN नानापारा बहराइच