जनपद जबेरा/दमोह 06/10/2023
महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
ग्राम सगरा के अंबेडकर चौक पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति रखवाने के लिए तहसीलदार महोदय जी को ग्राम वासियों ने ज्ञापन सोंपा प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि खसरा नंबर 478 शासकीय भूमि प्रस्तावित है सभी ग्राम वासियों की सहमति एवं राजस्व आदेश पत्र शासन से भूमि की अनुमति मिल चुकी है एवं ग्राम पंचायत का प्रस्ताव भी संलग्न है गांव के ही सचिव अहिरवाल सोनी अहिरवार भुल्लीं अहिरवार मूलचंद अहिरवार ने बताया कि पूर्व में चबूतरा निर्माण में देवीलाल अहिरवार पिता पंचम अहिरवार के द्वारा आपत्ति व मारपीट की गई थी लेकिन मूर्ति स्थापना
करने में भी इस बार देवलाल अहिरवार पिता पंचम अहिरवार के द्वारा कहीं दंगा प्रसाद ना खड़ा हो इसी संबंध में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जी के साथ ग्राम सगरा के हरिजन भाईयों द्वारा श्रीमान तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन दिया गया एवं एक महीना के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी|