थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
दिनांकः 09.10.2023
मु0अ0सं0 – 568/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच
विवरण- पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण डाँ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में गठित टीम व एस0एसबी0 बल द्वारा दिनांक 08.10.2023 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुबरातीपुरवा बस्थनवा नेपाल वार्डर से 01 नफर अभियुक्त 1- जीवन सुनार पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी शान्तीपुर गांव थाना जमुनी जिला बर्दिया राष्ट्र नेपाल को 22 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 विजय कुमार मय हमराह पुलिस बल व एस0एस0बी0 बल के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के चेकिंग के दौरान अभियुक्त उपरोक्त को सुबरातीपुरवा बस्थनवा से 22 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 568/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्ता को न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
• जीवन सुनार पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी शान्तीपुर गांव थाना जमुनी जिला बर्दिया राष्ट्र नेपाल।
गिरफ्तारी टीमः
1.उ0नि0 विजय कुमार
2. हे0कां0 रवि शंकर पाण्डेय
3. कां0 गणेश पाण्डेय
4. का0 अशोक तिवारी
5. AC/GD अशोक कुमार
5. SI/GD प्रवेश कुमार
मय एसएसबी बल