संतकबीरनगर ।सांथा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरईपार में चल रहे मनरेगा कार्य में राहुल त्रिपाठी पुत्र रमेश त्रिपाठी द्वारा मनरेगा ग्राम प्रधान व मजदूरों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।तहसील दिवस पर ग्राम पंचायत बरईपार ग्राम प्रधान रीता देवी ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
सांथा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरईपार में चल रहे मनरेगा कार्य में मनरेगा मजदूरों व ग्राम प्रधान को राहुल त्रिपाठी पुत्र रमेश त्रिपाठी पिपरा गाँव निवासी ने ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को गाली गुत्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी।तहसील समाधान दिवस पर ग्राम पंचायत बरईपार प्रधान रीता देवी द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पिपरा गाँव निवासी राहुल त्रिपाठी पुत्र रमेश त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत में हो रहे मनरेगा कार्य के मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा था। ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य 05-10-2023 दिन में मनरेगा कार्य चल रहा था उक्त व्यक्ति ने आकर सरकारी कार्य में बाधा डालने लगा। इसकी सूचना मजदूरों ने मुझे व मेरे पति को मिली तो मैं अपने पति के साथ मौके पर पहुची तो पिपरा गाँव निवासी राहुल त्रिपाठी द्वारा रिश्वत की मांग की गई तो मेरे पति ने पैसा देने से मना कर दिया। तो उक्त युवक ने मुझे व मेरे पति सहित मजदूरों को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए कार्य को रोकवा दिया गया जिससे विकास कार्य प्रभावित होने लगा। इस संबंध में तहसील दिवस दिनांक 07-10-2023 को राहुल त्रिपाठी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया था जिससे बौखलाकर राहुल त्रिपाठी ने हमारे पति को जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा प्रार्थना को वापस ले लो नही तो जान से मार देंगे।इस संबंध में थानाध्यक्ष राम वशिष्ठ ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है उक्त व्यक्ति के खिलाफ चार दिन पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है