ESIC एवं DLETSD द्वारा पी एण्ड एम मॉल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

झारखंड। जमशेदपुर स्थित पी. एण्ड एम. मॉल परिसर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग (DLETSD) द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में नियोजकों, कामगारों एवं आमलोगों को जागरूक किया गया।

उप-निदेशक शिवेन्द्र कुमार ने नियोजकों, कामगारों एवं आमलोगों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा दिये जानेवाला विभिन्न योजनाओं, हितलाभों एवं आधार सीडिंग के महत्व के बारे में विस्तार से आगंतुकों को जानकारी दिए गए। उपरोक्त आयोजन में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार उप निदेशक, दीपक कुमार तिर्की (सहायक निदेशक), डॉ जी सी मांझी बीमा चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी साकची औषधालय, श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, शाखा प्रबंधक दिनेश चंद्र मुंडा एवं समाजिक सुरक्षा अधिकारी योगेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *