DC व SSP के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को ब्रीफिंग किया गया।

जमशेदपुर। दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस लाइन, गोलमुरी में जोनल दण्डाधिकारी, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की ब्रीफिंग जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा की गई। ब्रीफिंग में बताया गया कि दुर्गा पूजा में पूर्ण प्रशासनिक सतर्कता रखी जानी है। कई पूजा पंडालों में पंचमी से ही पट खुल गए हैं ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ भी पंडालों में आने लगे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

आकस्मिक सेवाओं का नंबर सभी अपने पास रखें, सूचनाओं का संप्रेषण त्वरित गति से हो

उपायुक्त ने अपने संबोधन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को निदेशित किया कि नगर निकाय, अग्निशामक, जिला कंट्रोल रूम, प्रशासन व पुलिस के वरीय पदाधिकारी का फोन नंबर सभी प्रतिनियुक्त बल अपने पास रखेंगे। विसर्जन रूट में कोई अवरोध नहीं हो जैसे कंस्ट्रक्शन मेटेरियल, बिजली के झूलते तार, जर्जर पोल आदि की भी जांच पूर्व से कर लें। शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न हो इसके लिए आवश्यक है कि प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय योगदान दें, अपने वरीय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें तथा अनुशासन के साथ कर्त्वयों का निर्वहन करें। उन्होने पूजा समितियों से समन्वय स्थापित करने पर भी बल देते हुए कहा कि सभी पूजा समिति से वॉलंटियर की सूची लेते हुए उनकी पहचान कर लें। पंडाल के आसपास अतिरिक्त ड्रॉप गेट की आवश्यकता हो या नागरिक सुविधा में किसी प्रकार से वृद्धि की आवश्यकता महसूस होती हो तो समन्वय बनाकर कार्य करें, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी की जांच कर लें। पूजा समितियों को प्रदान किए गए अग्निशामक एवं बिजली विभाग का अनापत्ति पत्र भी जांच लें, कोई कमियां हो तो तत्काल दुरुस्त करायें। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति में अपने वरीय को तुरंत सूचना दें, सूचनाओं का संप्रेषण त्वरित गति से होनी चाहिए।

श्रद्धालुओं के साथ उच्च कोटि का व्यवहार रखें, जिम्मेदारी से कर्तव्य निर्वह्न करें

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल उचित यूनिफॉर्म में ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देंगे। श्रद्धालु उल्लास में पूजा पंडाल घूमने आते हैं, उनके साथ सहयोगात्मक व्यावहार करें, अपने आचरण को उच्च कोटि का रखें जिससे लोगों के बीच प्रशासन के प्रति सकारात्मक संदेश जाए। आपके व्यवहार व आचरण में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए, मदद करने के लिए हमेशा आगे रहें।

मेला में घूमते हुए बच्चे, महिलायें गुम हों तो उन्हें मंच तक पहुंचायें, माइकिंग सिस्टम दुरुस्त रहे। ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से फोन नहीं चलायें, सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करें। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर दर्शन करायें जिससे भीड़ को व्यवस्थित रखा जा सके। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी उपस्थित थे।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!