अलीगंज– नवरात्रि पर्व प्रतिवर्ष माता काली मंदिर पर स्थापित मां वैष्णोदेवी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में नौ देवी को बालिका रूप में सजाकर झांकी निकाली गई। कलश यात्रा में मातारानी की जयकारे गूंज रहे थे। यात्रा में महिलाओं ने बढ-चढकर भाग लिया।कलश यात्रा का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा अशोक रतन शाक्य, मुख्य संयोजक दिनेश चन्द्र गुप्ता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष बृजेश गुप्ता राजू विधायक पुत्र सूरज राठौर तथा अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। यात्रा के दौरान काली का अखाडा एवं शिव तांडव का कलाकारों द्वारा करतब दिखाए गए। कलश यात्रा में भगवान हनुमान, माता शेरावाली, खाटू श्याम बाबा, भगवान गणेश, राम-लक्ष्मण, माता सीता, भगवान शंकर सहित दर्जनभर से अधिक झांकियां सम्मिलित रही।इस अवसर पर एसबीआई के बैंक प्रबंधक नवीन बजाज, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, रामपूत गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, रजनेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, कुंवरपाल सिंह तोमर, महेश चन्द्र गुप्ता, अनुराग गुप्ता, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, हरीशंकर कौशल, संजीव कुमार गुप्ता, सोहित बाबू, राजीव कुमार सकसेना, मनोज गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, विवेक गुप्त गोविन्द गुप्ता सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश