अलीगंज- कस्वा अलीगंज क्षेत्र के गांव अमृतपुर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में बीते दिवस शिक्षक ने छात्राओं के साथ डण्डों से मारपीट कर दी थी। उक्त घटना को जिलाधिकारी संज्ञान में आकर आरोपी शिक्षक की जांच करवाने के निर्देश दिए थे। जांच आख्या आने के बाद प्रबंधक ने शिक्षक को निलंबित किया गया। विदित हो कि थाना जसरथपुर के गांव नगला नया निवासी अनोखेलाल की बारह वर्षीय पुत्री शिखा जो कि कक्षा 7 की छात्रा है तथा नेकसेलाल की ग्यारह वर्षीय पुत्री सुरभि जो कि कक्षा 6 की छात्रा है तथा अन्य छात्रा मोहिनी और राजकीय इण्टर कॉलेज अमृतपुर में अध्ययनरत है के साथ बीते शुक्रवार को शिक्षक चन्द्रसेन यादव मारपीट कर दी थी।
मारपीट की घटना मीडिया में प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी प्रेमरंजन ने मामले को गंभीरता से लिया था। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रकेस सिंह को कार्यवाही के निर्देश दिए गये
डीआईओएस ने शिक्षक के विरूद्व जांच करवाई। शिक्षक की मूल तैनाती गौतम बुद्व इण्टर कॉलेज अलीगंज में होने के कारण विद्यालय के प्रबंधक रामगोपाल शाक्य ने जांचोपरान्त निलंबित कर दिया है। प्रबंधक रामगोपाल शाक्य ने बताया कि शिक्षक चन्दसेन की तैनाती गौतम बुद्व स्कूल मंे थी, लेकिन राजकीय इण्टर कॉलेज अमृतपुर रघूपुर बनने के बाद विभाग द्वारा उक्त शिक्षक वहां तैनात कर दिया गया था।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश