सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़ व विधान परिषद सदस्य पदम सेन चौधरी ने किया शिलान्यास
बहराइच:-सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर वार्ड नम्बर 10 माधवपुरी–बहराइच के संस्कृत व कला कक्ष के ऊपर दो नव निर्मित नवीन कक्षाओं का लोकार्पण व नवीन हाल के शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन/पुष्पार्चन कर हुआ। नवीन कक्षाओं का लोकार्पण माननीय सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़ व विधान परिषद सदस्य पदम सेन चौधरी, प्रांत प्रचारक कौशल जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
प्रांत प्रचारक जी ने आज की मांग संस्कार युक्त शिक्षा पर प्रबल जोर देते हुए यह बताया कि शिशु मंदिर/विद्या मंदिर है एक ऐसा शिक्षण शिक्षण संस्थान है जो भैया/बहनों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है जिसकी इस आधुनिक युग में नितांत आवश्यकता है। तत्पश्चात एक बड़े हाल (5000 वर्ग फीट) का शिलान्यास माननीय सदस्य विधान परिषद पदम सेन चौधरी जी एवं माननीय सांसद अक्ष्यवरलाल गौड़ जी के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ।
इस पुनीत कार्यक्रम में विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश जी,जिला कार्यवाह भूपेंद्र जी एवं संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्य करता बन्धु अवध सालबेक्स प्राo लिo के डायरेक्टर विनोद टेकरीवाल, प्रमोद डालमिया, प्रेम जालान,अजय प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख, जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम नारायण पांडे, प्रबंधक कमलेश कुमार अग्रवाल,एवं अन्य सदस्य गण तथा विद्यालय के ऊर्जावान प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्लएवं समस्त आचार्य बन्धु व आचार्य बहने उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुको का परिचय प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ला जी ने कराया सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर किया गया। अंत में माननीय प्रबंधक जी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। मां अंबे की आरती के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर अनूप गुप्ता,ऋषि शर्मा,अविनाश सिंह,करुणा नंद चतुर्वेदी,कौशल त्रिपाठी,जितेंद्र बाजपेयी,मुकुट विहारी तिवारी,आशीष सिंह (सभाषद)राजन यादव सहित दर्जनों शिक्षक,अभिभावक उपस्थित रहें।