अलीगंज– जीएसटी विभाग अलीगढ की टीम ने तम्बाकू गोदाम पर छापामार कार्यवाही की है। अधिकारियों ने गोदामों में तम्बाकू से सम्बन्धित दस्तावेजों को कब्जे में लिया तथा तम्बाकू के बोरों की काउटिंग की। जीएसटी टीम की सूचना पर तम्बाकू व्यापारियों में हडकम्प मच गया। कई व्यापारी तो गोदामों में ताले डालकर इधर-उधर हो गए।शुक्रवार को असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी डा अभिषेक कुमार ने शिवकुमार सिंह, राज्य कर अधिकारी संतोष कुमार, अजय, सुधीर के साथ नगर की गौशाला स्थित मैंसर्स अर्श टुबैको कम्पनी पर छापामार कार्यवाही की। अधिकारियों ने बारीकी से जांच की तथा एक-एक कर मिलान किया। उन्होंने गोदाम पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की तथा आय-व्यय से सम्बन्धित दस्तावेजों को खंगाला। अधिकारियों ने गोदाम में मौजूद तम्बाकू के बोरों को भी गिना।असिस्टेंट कमिश्नर डा अभिषेक कुमार ने बताया कि यह कार्यवाही रेगूलर है। जांच में प्रथम दृष्टया खामी पाई गई है। दस्तावेजों को लिया गया है, जांचोपरान्त कार्यवाही की जाएगी।
जीएसटी टीम के अलीगंज आने की सूचना पर तम्बाकू व्यापारियों में हडकम्प मच गया था। चूंकि अलीगंज में तम्बाकू का व्यापार बडे पैमाने पर चल रहा है। व्यापारियों ने अपनी-अपनी गोदामों में ताले जड दिए थे।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश