संतकबीरनगर। जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बरगदवा अंसारी गांव में शुक्रवार को धान की फसल को नुक़सान करने से मना करने पर 70 वर्षीय वृद्ध अब्दुल हफीज को गांव का ही युवक राशिद ने सीने पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी व उसकी बेटी शाहिना को घायल कर दिया था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राम वशिष्ठ ने तहरीर के आधार पर मुकदमा 323,302,427 के तहत दर्ज कर घटना स्थल बरगदवा अंसारी गांव में पहुंच कर मय फोर्स के साथ दबिस देकर हत्या अभियुक्त राशिद(24) पुत्र जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया है।