अंतर्मन से देना वोट,बदले में नहीं लेना नोट, रैली निकाल किया जागरूक

संतकबीरनगर।जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर शनिवार को जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मसिंहवा के छात्र-छात्राओं ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर सड़क व गलियों में नारे लगाते हुए भ्रमण किया।

नगर पंचायत धर्मसिंहवा में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा शनिवार को सुबह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी। प्रधानाचार्य विनोद उपाध्याय की अगुवाई में छात्र- छात्राओं ने आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे,अंतर्मन से देना वोट ,बदले में नहीं लेना नोट आदि स्लोगन के साथ मतदान के दिन मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया और 18 वर्ष आयु पूर्ण हो चुके युवक युवतियां वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं आगामी लोक सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

रैली धर्मसिंहवा कस्बे के दुर्गा मंदिर हनुमान मंदिर व नूरानी जामा मस्जिद से होकर मेंन बाजार से थाना रोड होते हुए विद्यालय पर पहुंचे। जागरूकता रैली में आशीष कुमार,किरन वर्मा, अमरजीत, अजय कुमार, सुरेंद्रनाथ, अवनीश कुमार मिश्रा, कृष्ण मुरारी पांडेय,पवन कुमार यादव, मीरा पांडेय, अब्दुल करीम रिजवान, धर्मवीर चौधरी, गुलाम वारिस,राजीव नयन, कमलापति सिंह, संजय कुमार, नासिर अली सहित तमाम छात्र छात्राएं शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *