पचास फूट लंबे गड्ढे के बीच से गुजरने को मजबूर ,स्कूली बच्चे और किसान
सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क सोचने के मजबूर है लोग
उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों से गड्ढे भरने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का ऐलान किया है।प्रदेश भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।आज बात कर कर रहे हैं हम यूपी की बात के खास कार्यक्रम में जनसमस्याओं से जुड़ी हुई ।मामला एटा जनपद की विधान सभा अलीगंज का है ।जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के सख्त निर्देश के बावजूद वर्षों बाद भी अलीगंज से दर्जनों गांव को कनेक्ट करने वाले अलीगंज विल्सड मार्ग का कायाकल्प नहीं हो पाया।
लगभग पचास फुट लंबे इस गड्ढे के बीच से आस पास के हजारों किसानों और स्कूली बच्चों को आए दिन रास्ते से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।हजारों की संख्या में इस जर्जर रास्ते से नन्हे मुन्ने छात्र छात्राएं गुजरते हैं।जर्जर सड़क की वजह से बच्चों को बदबूदार गंदे पानी के बीचों बीच से गुजरना पड़ रहा है।वहीं भारी जल जमाव की वजह से बीमारियों के पनपने का भी खतरा बना हुआ है।शासन द्वारा संचालित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान को भी पलीता लग रहा है।जर्जर अलीगंज विल्सड़ गांव का रास्ता करीब दो दर्जन सड़कों से संपर्क स्थापित करता है।रास्ता उबड़खाबड़ होने की वजह से ग्रामीणों को लंबा रास्ता तय कर अन्य रास्तों से सफर तय करना पड़ रहा है।
जर्जर रास्ते से गुजर रहे बच्चों और उनके अभिभावकों से जब हमने बातचीत की तो उन्होंने शासन और प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई है।स्कूली छात्रा प्रतिष्ठा ने बताया की वह हर रोज सड़क किनारे बने विद्यालय में पढ़ने आती है ।सड़क में भारी गड्ढे होने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।कई बार पानी में साइकिल भी गिर पड़ती है।कपड़े गंदे हो जाते है।जल्द जर्जर सड़क को गड्ढा मुक्त करवाए जाने की मांग की है।
विद्यालय से स्कूली बच्चों को घर ले जा रहे आशीष गुप्ता ने बताया की उन्हें बच्चे लाने ले जाने में काफी दिक्कतें आ रहीं है।सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हैं।शासन और प्रशासन से सड़क को गड्ढा मुक्त करवाए जाने की मांग है।
रास्ते से गुजर रहे हत्सारी गांव ग्रामीण सुभाष ने बताया की जर्जर रास्ते की वजह से किसानों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर दो फुट से अधिक गड्ढे हो गए हैं।फसल बेचने बाजार आना पड़ता है।ट्रेक्टर और ई रिक्शा पलटने का खतरा बना रहता है।
मामले पर अलीगंज तहसील के उपजिलाधिकारी प्रतीक त्रिपाठी ने बताया की मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में।आया है।उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर जल्द ही समस्या का निस्तारण करवाया जाएगा।
वहीं सड़क संबंधी जन समस्या की लेकर लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुनीश्वर सिंह से फोन वार्ता कर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की शासन द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।जर्जर सड़क पर जल्द ही पेच वर्क का कार्य करवा कर सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाएगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश