अपने घर अलीगंज से सुबह दुकान के लिए ब्राह्मपुर जा रहा था सुनार
सुनार के अनुसार उसके बैग में 10 ग्राम सोना,1 किलो ग्राम चांदी,80 हजार रुपये की नकदी ले उड़े तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश
सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी ,सीओ अलीगंज ओर थाना अलीगंज पुलिस जुटे घटना की बारीकी से कर रहे निरीक्षण
एएसपी धनंजय कुशवाह ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्घ प्रतीत हो रही है
पुलिस की टीमें घटना की बारीकी से कर रही है जांच
सुनार दीपक की ब्रह्मपुर में आदित्य ज्वेलर्स के नाम से है सर्राफे की दुकान
थाना अलीगंज क्षेत्र के ससोता के पास की है पूरी घटना
सुनार के साथ तीन अज्ञात बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर की लूट
अपने घर अलीगंज से सुबह दुकान के लिए ब्रह्मपुर जा रहा था सुनार
सुनार के अनुसार उसके बेग में 10 ग्राम सोना,1 किलो ग्राम चांदी,80 हजार रुपये की नकदी ले उड़े बदमाश
सूचना पर पहुंचे सीओ अलीगंज ओर थाना अलीगंज पुलिस
घटना की बारीकी से जांच करने मौके पर पहुंची स्वाट ओर सर्विलांस टीम ओर पुलिस के आलाधिकारी
सुनार दीपक वर्मा की ब्रह्मपुर में आदित्य ज्वेलर्स के नाम से है सर्राफे की दुकान
एएसपी धनंजय कुशवाह घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है
मामले की पुलिस गहराई से जांच कर रही है
थाना अलीगंज क्षेत्र के ससोता के पास की है पूरी घटना