संजय त्रिपाठी/नवयुग समाचार
कानपुर: सांसद देवेंद्र सिंह भोले (अकबरपुर), राज शर्मा (कन्नौज ) सदस्य जेड आर यू सी सी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर एवं इज्जत नगर के अधिकारियों ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी। रेलवे प्रशासन द्वारा दैनिक यात्रियों एवं व्यापारियों और छात्रों एवं स्थानीय जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भिवानी-प्रयागराज जंक्शन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14724 कालिंद्री एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर 2 मिनट का ठहराव कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया। सांसद देवेंद्र सिंह भोले एवं राज शर्मा सदस्य जेड आर यू सी सी ने भिवानी से प्रयागराज जंक्शन जाने वाली गाड़ी संख्या 14724 कालिंदी एक्सप्रेस के पहले दिन कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव के अवसर पर 24 अक्टूबर 2023 को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया ।
उक्त गाड़ी के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने के लिए रेल प्रशासन के प्रति सांसद एवं जेड आर यू सी सी सदस्य ने अपना आभार प्रकट किया और कहा कि कालिंदी एक्सप्रेस के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिल जाने से दैनिक यात्रियों, व्यापारियों छात्रों एवं स्थानीय जनता को मेट्रो का सीधा लाभ मिलेगा और अबअनवरगंज स्टेशन तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी प्रयागराज एवं आने-जाने में काफी सुविधा होगी। अपर मंडल रेल प्रबंधक (इज्जत नगर) के द्वारा सांसद एवं जेडआरयूसीसी सदस्य को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, सहायक मंडल इजींनियर फतेहगढ़, लोकेश सागर वंशी, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक अवध बिहारी, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक राजकुमार वर्मा, स्टेशन अधीक्षक कमलेश कुमार, दर्जनों रेलवे कर्मचारीगण एवं बिल्हौर से गौरव शर्मा, राजेंद्र शर्मा आदि भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।