मेरी माटी-मेरा देश,कलश संग्रहण समारोह में कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने प्रस्तुत किए,रंगा रंग कार्यक्रम को देख कर और सुनकर भाव विभोर हुए दर्शक।

बहराइच:-आज इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में विगत कई माह से चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जनपद के चित्तौरा,रिसिया,तजवापुर,महसी, एवं सभी विकास खण्डों से कलस संग्रहण समारोह का भव्य आयोजन इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी के निर्देशन में बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौड़ की अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न हुआ।
खिलाड़ियों तुम धन्य हो,जो कि लड़ाई झगङे की जमीन को खेल के मैदान में बदल देते हो।

उपरोक्त कलस संग्रहण समारोह में जनपद के सभी विकास खण्डों से अमृत कलश यात्रा खण्ड विकास अधिकारियों व ब्लाक प्रमुख गणों की देखरेख में सम्पन्न कराते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में संग्रहीत किया गया और यही पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तजवापुर,चित्तौरा, रिसिया,आदि के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत नन्ही मुन्नी छात्राओं के द्वारा बहुत ही मनमोहक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए,जिसको देखकर और सुनकर श्रोता और दर्शक भाव विभोर हो गए।

कार्यक्रम के सम्भाषण में पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रसांत वर्मा ने जन समुदाय को अवगत कराया कि जैसे मायावी रावण ने माता सीता का हरण करने के लिए एक साधु का वेश धारण किया था,ठीक उसी प्रकार से न जाने कितने साधु समाज मे घूम रहे है,उनके द्वारा जैसे ही आपसे लक्ष्मण रेखा को पार करने की आग्रह किया जाए उसी समय आप रावण की पहचान कर सावधान हो जाइए।फिर न तो कोई आपका हरण कर पायेगा और न ही अपहरण।उपरोक्त कार्यक्रम को सांसद बहराइच के साथ साथ विधायक नानपारा राम निवास वर्मा,विधायक बलहा सरोज सोनकर,जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडेय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी,सहित अन्य गणमान्य जनों ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तजवापुर रमाकर पांडेय,खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार यादव, फखरपुर मुन्ना सिंह,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक,बृजेश कुमार गुप्ता,अनिल सिंह,भुवनेश्वर पाठक,सुरेश यादव,चन्द्र शेखर नागवंशी,उत्कर्ष तिवारी,बृजेन्द्र मणि पांडेय,उदय शंकर त्रिपाठी,महेश आर्या,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश कुमार यादव,दीप चन्द्र यादव,रमेश कुमार मौर्या,संगीता यादव, सलमान खान,सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!