जमशेदपुर टाटा मोटर्स इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 अक्टूबर 2023 को टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टेल्को में आरंभ हुआ। इस आयोजन में कुल 8 टीमें (प्राइमा, नेक्सॉन, टियागो, सफारी, हैरियर, सिग्ना, टिगोर और जगुआर) ने भाग लिया। पहले दिन छह मैच खेले गये। बताते चले की टाटा मोटर्स तकनीकी सेवा महाप्रबंधक संजय सिन्हा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टीएमएल प्रमुख प्रशासन एवं सुरक्षा वी एन सिंह, यूनियन के महामंत्री आर के सिंह, आशीष रंजन सेन, वरिष्ठ प्रबंधक – नगर प्रशासन एवं खेल, टाटा मोटर्स और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
पहला मैच टीम सफारी बनाम टीम नेक्सन के बीच खेला गया। टीम नेक्सन के खिलाड़ियों ने अच्छी टक्कर दी लेकिन अंततः सफारी दो सीधे सेटों में 25-12 और 25-11 से सर्वश्रेष्ठ तीन सेटों से विजयी हुई।
दूसरे मैच में टीम टिगोर सर्वश्रेष्ठ तीन सेटों में दो सीधे सेटों 25-09 और 25-07 से विजयी रही।
तीसरे मैच में टीम टियागो सर्वश्रेष्ठ तीन सेटों में दो सीधे सेटों 25-14 और 25-09 से विजयी रही।
चौथे मैच में टीम जगुआर तीन सेटों में से दो सीधे सेटों 25-08 और 25-16 से विजयी रही।
पांचवें मैच में टीम टियागो सर्वश्रेष्ठ तीन सेटों में 25-15 और 25-11 से दो सीधे सेटों से विजयी रही।
छठा मैच टीम हैरियर बनाम टीम जगुआर के बीच खेला गया। एक करीबी मुकाबले में हैरियर टीम जगुआर पर 2-1 सेट (25-14, 18-25 और 15 -07) से विजयी रही।