जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा बोडाम प्रखंड अंतर्गत जन वितरण प्रणाली के डीलर द्वारा राशन कार्ड धारकों को गाली गलौज करके भागा देने के संबंध में भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में अंचल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। आंचल घेराव के दौरान विमल बैठा ने कहा; छोटा छिड़का पंचायत माधवपुर प्रखंड बोडाम, पूर्वी सिंहभूम के राशन कार्ड धारकों को आए दिन समय पर राशन न मिलाना तथा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा गाली गलोज का होना इसकी जांच विकास पदाधिकारी करें। भाजपा नेता विमल बैठा के संग परेश दत्ता, वन वाली महतो, गणेश महतो, हेवन महतो, अभिलाष चंद्र एवं काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।