जमशेदपुर। गदड़ा, बाली डूंगरी बूथ शक्ति केंद्र भाजपा गोविंदपुर मंडल अंतर्गत गदड़ा में प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ का 106वां एपिसोड सुना गया। इस एपिसोड के समाप्ति के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने जलपान के साथ चाय का आनंद लिया और कहा इस बार 106वां एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल पर विशेष महत्व दिया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा गोविंदपुर मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष गौरी कुमारी, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री अवधेश कुमार शाह समेत संजीव कुमार, धनंजय कुमार, कविता देवी, रेखा राव, के एम देवी, इंदु देवी, रानी मिश्रा आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित गौरी कुमारी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं में प्रसारण किया जाता है ताकि भारत के जन-जन तक मन की बात को सुना व समझा जा सके। माननीय प्रधानमंत्री ने मन की बात को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार त्योहारों पर खरीदारी के समय वोकल फॉर लोकल अभियान को ध्यान में रखते हुए कहीं भी जाएं तो वहां के लोकल लोगों/लोकल दुकानदारों से ही खरीदारी करने की आदत डालें।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।