सचिव कर गये लाखों रूपये का गवन को लेकर मुकद्दमा दर्ज। वर्ष 2008 से कार्यरत थे वी–पैक्स हत्सारी साधन सहकारी समिति पर।

अलीगंज! अलीगंज के ग्राम हत्सारी पर एक साधन सहकारी समिति है जो एक वी पैक्स सरकारी संस्था है इस सरकारी संस्था से किसानों को उर्वरक बीज व ऋण वितरण का कार्य होता है। सचिव ने संस्था के साथ मनमानी के चलते लाखो रूपये का गवन कर फरार हो गए।उक्त मामले की जानकारी तब हुई जब उनकी जगह पर किसी अन्य को कार्य हेतु चार्ज सौपा गया था। उस समय गवन का ज्ञात हो सका। बताते चले कि सहायक विकास अधिकारी जैथरा/अलीगंज ओबेंद्र कुमार ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर देते हुए बताया कि अलीगंज के ग्राम हत्सारी में वी पैक्स सरकारी संस्था है यहाँ से किसानों को ऋण व उर्वरक बीज मिलती थी। इस संस्था पर अशोक कुमार प्रभारी सचिव 22 फरवरी 2008 से कार्यरत थे इनके द्वारा बताया गया कि 11 सितम्बर 23 को बीमारी का कारण दिखाते हुए अवकाश ले गए थे अवकाश लेने के बाद उक्त समिति का कार्य अवरुद्ध हो गया था किसान भी इधर उधर भटक रहा था। कार्य अवरुद्ध होने के चलते दिनांक 26 सितम्बर 23 को सील कर दी गयी थी। इस पर जिलाधिकारी कार्यलय के आदेश संख्या672/सहायक/अधिकारी/23/24 दिनांक 13 अक्टूबऱ 23 के आदेशानुसार नायव तहसीलदार अलीगंज की मौजूदगी में ताले को तोड़कर नामित सचिव विजयवीर सिंह को प्रभार सौपा गया। जब उन्होंने चार्ज लिया अभिलेखों को देखा व सम्भार मिलाया तो सब कुछ गलत था जाँच करने पर पाया कि सचिव अशोक कुमार पुत्र भजनलाल निवासी ग्राम बंधो भरथना जनपद इटावा प्रभारी सचिव ने उर्वरक विक्री के सात लाख नवासी हजार चार सौ निन्यानवे रूपये व कृषक वसूली तरह लाख इकत्तीस हजार रूपये कुल मिलाकर उक्त सचिव ने इक्कीस लाख ग्यारह हजार तीन सो तिरेसठ रूपये बेक सहकारी बेक में जमा करने थे लेकिन उनके द्वारा कोई भी धनराशि बैंक में जमा नही की गई। उक्त मामले की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *