अलीगंज। बीते दिनों अलीगंज के ग्राम झकरई में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने बाली 8वीं की छात्रा की हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार को आज तक न्याय नही मिला और न ही पुलिस आरोपी तक पहुँच सकी। गुरुबार को अलीगंज बीआरसी पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम हुआ कर्यक्रम में ग्राम झकरई निवासी मुरारी की मृतका बेटी को खण्ड शिक्षाधिकारी अलीगंज सुरेन्द्र कुमार अहिवार ने अलीगंज ब्लाक के अध्यापको से मृतका के परिजनों को मदद की बात कही थी। अध्यापको ने सहयोग राशि एकत्रित लगभग तीन लाख पच्चीस हजार रूपये की धनराशि हुई थी खण्डशिक्षाधिकारी ने उस धनराशि की बैंक में एफडी करवा दी मृतका की बड़ी बहन को उस एफडी को विधायक सत्यपाल सिंह राठौर व खण्डशिक्षाधिकारी अलीगंज के द्वारा बीआरसी पर प्रदान किया गया।इस संकट की घड़ी में उसको कुछ सहयोग मिला इस मौके पर सत्यप्रताप सिंह राठौर ऊषा चौहान सुधीर चौहान अवनीश तोमर अशोक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश