सांसद विद्युत वरण महतो ने अगामी लोक आस्था के महापर्व (छठ) के मद्देनजर विभिन्न छठ घाटो का जायजा लिया।

जमशेदपुर। सांसद बिद्युत बरण महतो ने आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के निमित्त आज बारीडीह क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया। उन्होंने बारीडीह के बागुनहातु, डोंगा घाटघाट, बिहारी घाट, बारीडीह बस्ती भोजपुर घाट, जिला स्कूल घाट व निराला पथ घाट का निरीक्षण किया। इस क्रम में सांसद एवं उनके साथ गए भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने पाया कि इन छठ घाटों की स्थिति अत्यंत दयनीय है और बड़ी मात्रा में गंदगी व्याप्त है।सांसद एवं साथ में गए सदस्यों ने यह महसूस किया है कि अब छठ पूजा में ज्यादा समय नहीं रह गया है; लिहाजा इन छठ घाटों की अविलंब सफाई एवं मरम्मति की आवश्यक है। सांसद श्री महतो ने जेएनएसी के नगर उप आयुक्त रवि प्रकाश से बात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया एवं यथाशीघ्र निदान करने को कहा। उन्होंने बताया कि वे तमाम कम्पनियों से भी बात कर उन्हें इसका रखरखाव करने को कहेंगे।

साथ ही अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द सभी छठ घाटों की सफाई कराने तथा बंद पड़े स्ट्रीट लाइट एवं खराब हुए सड़कों की मरम्मत कराने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह,भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, संजीव कुमार, मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, बबुआ सिंह, कुमार अभिषेक, प्रमोद मिश्रा, ओम पोद्दार, कंचन दत्ता, सहित बारीडीह मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!