आयुष्मान भारत फाउंडेशन ने पटना मे लगाया स्वास्थ्य शिविर

पटना /बिहार: आयुष्मान भारत फाउंडेशन की महत्वकांक्षी परियोजना आयुष्मान भारत फाउंडेशन आज बिहार के पटना पहुंचकर पटना कालेज मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन की l शिविर मे कालेज के अध्यापको, छात्रों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श और दवाये वितरित किया गया l राष्ट्रीय डॉ संघ अध्यक्ष व निदेशक ओम हेल्थ केयर व जाँच घर डॉ आर के गुप्ता ने आज फ़ैल रही बीमारी डेंगू के लक्षण और बचाव के बारे मे जागरूक किये l

डॉ गुप्ता ने बच्चो को हाइजिन के बारे मे जानकारी दिए और की बीमारी से पहले उसकी सुरक्षा स्वास्थ्य रहने का मूल मन्त्र है l आज के शिविर मे डॉ रजनी कुमारी क्लिनिकल साइकोलॉजीस्ट पी एम सी एच पटना भी उपस्थित होकर अपनी सेवाएं दी l आज के शिविर के संयोजक पटना कालेज के प्राचार्य इतिहास बिभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ तरुण कुमार,प्रोफेसर अविनाश कुमार व लैब टेक्निशियन अनीश कुमार रहे l कार्यक्रम का प्रबंधन हरेराम कुमार ने किया l आज के शिविर मे लगभग 145+ लोगो ने स्वास्थ्य सुबिधाओं का लाभ लिया l इस अवसर प्रणाम कालेज के अनेक सम्मानित प्रोफेसर, स्टाफ और गणमान्य उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *