एटा थाना अलीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना अलीगंज क्षेत्र मे अलग अलग घटनाओ मे दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना का सफल अनावरण,चैंकिग व दबिश के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगणो को मय माल के गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वाहन चैकिंग व दबिश व वाहन की बरामदगी / वाँछित अपराधी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अलीगंज के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगण *1. दिलशाद उर्फ पदुवा पुत्र सफी आलम निवासी मो0 नजफ अली कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा 2. करन गुप्ता पुत्र आनन्द गुप्ता निवासी मो0 सुमेरचन्द बडे मन्दिर के पास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा 3. शरद अली उर्फ जहीर अहमद पुत्र सावुद्दीन निवासी मो0 अंसारी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा से चोरी गये माल सहित गिरफ्तार।
घटना का विवरण:-कस्बा अलीगंज मे बीते कुछ दिनो मे अज्ञात चोरो द्वारा दुकानो के ताले तोडकर दुकानो से सामान चोरी की घटनाओ मे थाना हाजा पर आवेदको द्वारा मु0अ0स0 306/2023 धारा 457/380 भादवि ,मु0अ0सं0 307/2023 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0स0 310/2023 धारा 457/380 भादवि ,मु0अ0स0 229/2023 धारा 380 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत हुए ।
गिरफ्तारी एवं अनावरण- आज दिनाँक 08.11.2023 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 306/2023 धारा 457/380 भादवि ,मु0अ0सं0 307/2023 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0स0 310/2023 धारा 457/380 भादवि , मु0अ0स0 229/2023 के अभियोगो मे अज्ञात चोरो को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. दिलशाद उर्फ पदुवा पुत्र सफी आलम निवासी मो0 नजफ अली कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा 2.करन गुप्ता पुत्र आनन्द गुप्ता निवासी मो0 सुमेरचन्द बडे मन्दिर के पास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीब 23 वर्ष 3. शरद अली उर्फ जहीर अहमद पुत्र सावुद्दीन निवासी मो0 अंसारी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीब 21 वर्ष को समय करीब 12.11 am बजे कम्पिल तिराहा अलीगंज से मय चोरी गये माल सहित गिरफ्तार किया गया है तथा एक अभियुक्त अंधेरा का फायदा उठाकर भगाने मे सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. दिलशाद उर्फ पदुवा पुत्र सफी आलम निवासी मो0 नजफ अली कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीब 26 वर्ष
2. करन गुप्ता पुत्र आनन्द गुप्ता निवासी मो0 सुमेरचन्द बडे मन्दिर के पास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीब 23 वर्ष
3. शरद अली उर्फ जहीर अहमद पुत्र सावुद्दीन निवासी मो0 अंसारी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा उम्र करीब 21 वर्ष
भागे हुए अभियुक्त का नाम पताः-
सूरज पुत्र लल्ला निवासी तहसील चौराहा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा
गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बलः-
1-उ0नि0 रितेश ठाकुर
2- उ0नि0 श्री लाल बहादुर सिंह
3-का0 1012 अजीत कुमार
4-का0 1524 सागर मलिक
5-का0 913 गौरव सिंह
6-का0 408 अमरजीत सिंह
7- का0 851 नकुल कुमार
बरामदगी मालः-
1-तांबे का तार वजन करीब 12 किलो 2- एक डिब्बा (डोलची) स्टील का 3- एक बोतल मिलटन कम्पनी की, 4-एक प्लास्टिक की केतली मिलटन कम्पनी की, 5-एक प्लास्टिक कटर प्याज काटने वाला 6-05 किलो सूखा मेवा (ड्राई फ्रुट) मिक्स, 7- एक किलो देशी घी के 02 डिब्बा 8- एक लीटर सरसो की तेल की 02 बोतल 09- दो जोडी जूता जिनमे एक जोडी जूता जे क्यू आर कम्पनी व एक जोडी जूता हंटर कम्पनी
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश