कानपुर के कुशाग्र हत्याकांड पर जेसीपी आनंद की पैनी नजर ,आरोपियों के साथ माता-पिता के भी बयान

विवेचकों ने दर्ज किए तीनों आरोपियों के साथ माता-पिता, चाचा और भाई के भी विस्तार पूर्वक बयान

– बिसरा परीक्षण के लिए भेजने के साथ ही फिरौती के लिए लिखे गए पत्र वाला रजिस्टर उसके पन्ने, कलम ,मोबाइल रस्सी और हेलमेट आज भी किए गए जब्त

सुनील बाजपेई
कानपुर। तीन दिन की गहन पूछताछ के बाद बहुचर्चित कुशाग्र हत्याकांड के सभी आरोपियों को वापस जेल भेज दिया गया है | इस बीच आयुक्तों से सभी आवश्यक सवाल पूछे जाने का दावा भी पुलिस ने किया है , जिसके जवाब विवेचना में शामिल भी कर लिए गए हैं।
इसी के साथ जिस रजिस्टर के पन्ने का प्रयोग फिरौती के लिए हुआ था, वह रजिस्टर , कलम, कुशाग्र और रचिता का मोबाइल भी ज़ब्त करके फॉरेंसिक जाँच के लिये भेजा जा रहा है। रस्सी और हेलमेट भी ज़ब्त किया गया है। पुलिस की यह सारी कार्रवाई जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी की अगुवाई में हो रही है। वरना केवल इस घटना की ताजा तक पहुंचाना चाहते हैं बल्कि वह सब कुछ करवा रहे हैं ,जिससे आरोपियों को कठोरता दंड मिल सके।
हर तरह के अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की सहायता के मामले में सदैव अग्रणी रहने वाले संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी की कर्तव्य की प्रतिष्ठा और उनका अथक परिश्रम इसके पहले भी हर घटना का सटीक अनावरण और अपराधियों को जेल की हवा खिलाने में सफल रहा है। इस बहुचर्चित हत्याकांड में भी वह जिस तरह की प्रभावी कार्रवाई करवाने में जुटे हैं, उसे आरोपियों को कठोर सजा मिलना भीतर माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रिमांड में लिए गए सभी आरोपियों से विवेचकों द्वारा बहुत विषद बयान भी लिए जा चुके हैं ,जिसमें कुशाग्र के माता-पिता ,चाचा और भाई के भी बयान शामिल हैं। एसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कुशाग्र का बिसरा भी परीक्षण के लिए भेजा गया ,जिसके परिणाम को विवेचना में भी शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!