वाराणसी जोन के कुल 10 जनपदों की अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष 2023 दिनांक 6.11.23 से 8. 11.23 तक जनपद आजमगढ़ में आयोजित होकर आज संपन्न हुई ।

वाराणसी जोन के कुल 10 जनपदों की अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष 2023 दिनांक 6.11.23 से 8. 11.23 तक जनपद आजमगढ़ में आयोजित होकर आज संपन्न हुई ।उक्त प्रतियोगिता में बनारस कमिश्नरेट पुलिस के एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह ने ओपन सिंगल्स, ओपन डबल्स, बेटरन सिंगल्स, बेरटन डबल्स तथा अराजपत्रित श्रेणी के वेटरन डबल्स के सभी इवेंट में कुल पांच स्वर्ण पदक (05गोल्ड मेडल) जीतकर जनपद का मान बड़ाया ।

उक्त प्रतियोगिता में श्री राजकुमार सिंह द्वारा सर्वाधिक 5 गोल्ड मेडल जीतकर सर्वाधिक गोल्ड मेडल प्राप्त करने का स्थान हासिल किया गया तथा पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा प्रतियोगिता में कुल 18 पदक जिनमे 10 गोल्ड तथा 8 सिल्वर मेडल जीते गए , पूरे जोन में अन्य जनपदों के मुकाबले पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने सर्वाधिक संख्या में पदक जीतकर वाराणसी पुलिस का

नाम रोशन किया पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के खिलाड़ियों कि उक्त उपलब्धि पर पुलिस कमिश्नर एडीजी श्री अशोक मुथा जैन महोदय द्वारा उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद देकर सम्मानित किया ….
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *