– मामा की हत्या में आजीवन कारावास की सजा के बाद सालों पहले से फरार चल रहा था 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर राहुल सोनकर
सुनील बाजपेई
कानपुर। अपराधियों के खिलाफ जारी प्रभावी कार्रवाई के क्रम में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के एक और इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। इसके लिए एसटीएफ के इंस्पेक्टर जयप्रकाश राय की अगुवाई में इसके पहले भी दर्जनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला चुके सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी की एसटीएफ टीम ने सीसामऊ की थानाध्यक्ष हिमांशु चौधरी के साथ मिलकर जेके जूट मिल के पास छापा मार कर हत्या के मामले में सीसामऊ से फरार चल रहे और इसी मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए हिस्ट्रीशीटर अपराधी अभियुक्त राहुल उर्फ शेखर सोनकर पुत्र स्व. विशम्भर नाथ सोनकर निवासी द्वारिकापुरी थाना सीसामऊ, हाल पता प्रीतीनगर प्रभातपुरम डुडौली रोड थाना मडियाव लखनऊ को तमंचा और कारतूसों समेत मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
50 हजार के इस इनामी हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी राहुल सोनकर को एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के जिन इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय ,सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी ,कानपुर में सीसामऊ के थानाध्यक्ष हिमांशु चौधरी, सफीगंज सीसामऊ के चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, एसटीएम राम किशुन यादव विद्यासागर ,हेड कांस्टेबल गुलजार सिंह घनश्याम राय, दुर्गेश मणि त्रिपाठी, विमलेश यादव कांस्टेबल अवनीश कुमार मय,कानपुर में सीसामऊ के ही कांस्टेबल प्रिन्श कुमार, अनिल कुमार की टीम ने तमंचे और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया । वह अपने मामा की हत्या में आजीवन कारावास की सजा पाने के बाद सालों से फरार चल रहा था।