अलीगंज में सपा कार्यकर्ताओं ने बूथ और सेक्टर प्रभारी की दी गयी जिम्मेदारी।

अलीगंज/एटा। रविवार को अलीगंज के मान्यवर गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के पूर्व् मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में एक बैठक डॉ नवल किशोर शाक्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने दीपावली के शुभ मौके पर सेक्टर प्रभारी जोनल व बूथ प्रभारी सहित कार्यकर्ताओ के साथ एकत्रित होकर बैठक की। बैठक में डॉक्टर नवलकिशोर शाक्य ने कार्यकर्ताओं से कहा अलीग़ंज 103 बिधान सभा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ कमेटियों के गठन और संगठन को मजबूत बनाने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर बूथ की समीक्षा की जाएगी और ऐसे कार्यकर्ताओं को बूथ प्रभारी और सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जो सक्रिय और पार्टी के प्रति समर्पित होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उनका उद्देश्य पार्टी के पुराने कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर उन्हें सक्रिय करना और युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का है। पुराने नेताओं के अनुभव एवं युवाओं के जोश से वह पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि जनता सरकार की रीति-नीतियों से बेहतर तरीके से रूबरू हो चुकी है और परिवर्तन का मन बना रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया कर देगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी भूपेन्द्र प्रजापति डॉ नबलकिशोर शाक्य कार्यक्रम आयोजक सचिव लोकसभा प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कादरी नूर मोहमद जिलाध्यक्ष फ़ेमुद्दीन वारसी सुभाष शाक्य रामब्रजेश यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!