:
15 वर्षीय बालक गोली लगने से हुआ घयाल पुलिस मौके पर।
घायलों को हायर सेन्टर किया रेफर।
अलीगंज। अलीगंज में देर शाम शराब के नशे दो युवकों ने गाली गलौज बकने लगे जब गाली देने से मना किया तो नशे में युवकों ने फायरिंग कर दी फायरिंग में एक 15 वर्षीय बालक घयाल हो गया।मौके पर भगदड़ मच गयी वही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी घायलों को अलीगंज सीएचसी लाया गया हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने दोंनो घायलो को हायर सेन्टर रेफर कर दिया। मंगलवार को देर शाम मिली जानकारी के अनुसार संजू उर्फ़ सुबोध व विपिन निवासी ग्राम केलठा अलीगंज जो शराब के नशे में धुत थे। बताया गया कि सड़क के किनारे अमन पुत्र सत्यपाल निवासी केलठा अलीगंज का एक खोखा रखा है।दोनों युवकों ने रंगबाजी में गाली गलौज देने लगे जब गाली देने से मना किया तो फायरिंग कर दी।फायरिंग में 15 वर्षीय बालक अमन पुत्र सत्यपाल निवासी केलठा अलीगंज घयाल हो गए फायरिंग को लेकर अचानक हड़कम्प मच गया मौके पर अलीगंज पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गयी। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी अलीगंज लाया गया डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद उक्त घायलों को हायर सेन्टर रैफर कर दिया वही घटना को लेकर पुलिस ने गांव में जगह जगह दविशे दे रही है।
वर्जन
सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि -नाजायज असलाह से फायरिंग में एक बच्चे के गोली लगी है। सीएचसी से इलाज के बाद रेफर किया गया है। स्थित सामान्य है। तहरीर के आधार पर पुलिस के द्वारा कड़ी कानूनी कारवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
डॉ-सर्वेश मेडिकल ऑफिसर सीएचसी अलीगंज का कहना है कि एक बच्चे का मेडिकल कराया गया। स्थित सामान्य है परिजनों के द्वारा बाए हाथ मे गोली लगने से घायल होना बताया गया। प्राथमिक उपचार में बाद स्थित सामान्य है ,गोली की कन्फर्मेशन के एक्सरे के लिए रेफर किया गया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश