आगामी छठ महापर्व के मद्देनजर बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक माथुर के अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्य एवं स्थानीय प्रविद्द जनों के बीच दिनांक 16 नवंबर 2023 को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वप्रथम गत दुर्गा पूजा- दिवाली में थाना प्रभारी विवेक माथुर के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर; शांति समिति के सदस्यों ने शोल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। बैठक में साफ-सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। तत्पश्चात थाना प्रभारी ने सभी को दिनांक 17 नवंबर को हुड़लुंग छठ घाट में निरीक्षण व साफ-सफाई हेतु प्रातः 7:00 बजे तक पहुंचने का अपील किया; इसपर शांति समिति के सदस्यों ने भी अपनी सहमति दिखाई।
समिति के वरीय सदस्य मुकेश मिश्रा ने थाना अध्यक्ष के समक्ष बिरसानगर 1B रघुवर छठ घाट में हो रहे असामाजिक तत्वों का जमावड़े के प्रति ध्यनाकृष्ट करया; उन्हें आश्वासन दिया गया कि उस क्षेत्र में पेट्रोलिंग की संख्या बढ़ाए जाएंगे। उपरोक्त बैठक में थाना प्रभारी समेत; प्रमोद कुमार तिवारी, अनूप टोप्पो, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर डी टुली, अवर प्रसाद राव, नरेश प्रसाद सिंह, श्री राम प्रसाद, धनंजय कुमार, मुकेश मिश्रा, खोखन पांडे, विकास साहू व स्थानीय प्रविद्द जन शामिल हुए।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।