संतकबीरनगर । शनिवार को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आराधना द्विवेदी ने बताया है कि विकासखंड मेहदावल में विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता जूनियर सब जूनियर तथा सीनियर वर्गों में बालक तथा बालिकाओं के लिए आयोजित की गई थी कार्यक्रम का आयोजन जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज मेहदावल में किया गया था जिसमें बच्चों तथा युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम मे जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अरुण पांडे ने सभी युवाओं को लगातार आगे बढ़ाने तथा खेलकूद में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जगतगुरु शंकराचार्य के प्रधानाचार्य तथा अन्य शिक्षकों ने युवाओं का हौसला वर्धन किया। उक्त कार्यक्रम में एथलेटिक्स कबड्डी कुश्ती वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती आराधना द्विवेदी ब्लॉक कमांडर गोरख प्रसाद ब्लॉक कमांडर शेषनाथ चौधरी पीआरडी स्वयंसेवक राजकुमार उपाध्याय जोखन राजेश कुमार सहित अन्यभी उपस्थित रहे।