अलीगंज। अलीगंज में एक पीड़ित महिला की कोतवाली अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज न होने से उसने न्यायालय एटा की शरण ली।न्यायालय के आदेश पर अलीगंज कोतवाली में पीड़ित महिला का मुकद्दमा नामदर्ज दर्ज किया गया।रविवार को मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती रूबी पत्नी सचिन निवासी हरसिंहपुर थाना अलीगंज ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 18 एक प्रार्थना पत्र वनाम अंजू पुत्र जसवंत कमलेश पुत्र जसवंत निवासी हरसिंहपुर थाना अलीगंज एटा सहित अन्य नामित 8 लोगों ने प्रार्थिया के घर में दिनांक 23 अक्टूबऱ 2023 को रात्रि लगभग 9 बजे
घर में अकेली थी उक्त लोग मेरे घर में लाठी डंडे सरिया व तमंचे से लैस होकर घुस आए और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे और मेरे को लाठी डंडों घूसों से मारपीट करने लगे तमंचे के बल पर खींच ले गए और मेरे साथ गलत कार्य किया। इसके बाद कान के झाले दो अंगूठी आदि उतार कर ले गए और कहा कि यदि तूने शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़िता जब अलीगंज थाने गयी तो उसे टाल मटोल कर भगा दिया। पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली और एक प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री की। तब न्यायालय के आदेश पर पीड़ित महिला ने 8 लोगों के खिलाफ अलीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश