घर व गोदाम पर टीम करती रही देर रात्रि छापामार कार्यवाही।
अलीगंज। मंगलवार को आयकर विभाग ने अलीगंज में एक तम्बाकू व्यवसाई के घर व गोदाम पर छापेमारी की। विभाग ने अलीगंज तम्बाकू व्यवसाई सुनील गुप्ता के गोदाम व आवास में छापेमारी कीगयी। आयकर विभाग के इस छापेमारी से हड़कंप मच गया हैं। विभाग ने गोदाम व उनके आवास पर एक साथ ही छापेमारी की।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की।इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच हुआ है। विभाग ने टैक्स चोरी की शिकायत के बाद दबिश दी थी।आयकर विभाग के अधिकारी कई दस्तावेज देर रात तक खंगाले रहे। खबर लिखे जाने तक टीम से बात नही हो सकी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश