धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प भेंट कर किया यादअलीगंज।अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव लुखरिया में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरती पुत्र स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 85 वीं जयंती बड़े ही धूम धाम के साथ बुधवार को मनाई गयी। इस कार्यक्रम में एन आर आई इंजीनियर पंकज यादव उर्फ अभिनय यादव( दुबई) ग्राम लुखरिया के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया उन्हें माला व शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। 85 जयंती के उपलक्ष्य में तमाम समर्थक पहुँचे सैकड़ों समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।जन्म जयंती कार्यक्रम के दौरान नेता जी को याद किया गया। उनके बारे में उनका राजनीति केरियर के बारे में लोगों को बताया साथ ही सकल्प लिया कि हम सभी नेताजी के पदचिन्हों पर चलकर ही सफल होंगे। वही कार्य क्रम में फर्रुखाबाद लोकसभा के प्रभारी प्रदेश सचिव डॉक्टर नवल किशोर शाक्य नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।जहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मौजूद सैकड़ों बुजुर्गों का माल्यार्पण कर शाल उड़ाकर चरण स्पर्श कर सम्मानित किया।धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यक्रम के दौरान हिस्सा लेने पहुंचे सैकड़ों सपाइयों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों पर चलने का प्रण लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर नवल किशोर ने कहा की नेता जी अगड़े ,पिछड़े समाज के नेता थे । नेता जी ने समाजवादी पार्टी को अपने खून पसीने से सींच कर एक मुकाम हासिल किया था।नेता जी युवाओं ,और तमाम स्मजावादियों के लिए आदर्श थे।उनकी स्मृति में आज सैकड़ों समाजवादियों ने उनका स्मरण करते हुए उनके बताए हुए आदर्शों पर चलने का निश्चय किया है।इस मौके पर सुभाष शाक्य विधान सभा अध्यक्ष ने भी सम्बोधित किया मुकेश यादव योगेश यादव रवीन्द्र मुखिया शइबपआल सिंह यादवि श्रीकृष्ण यादव कृषणपाल रंजीत यादव विजय पाल सिंह रामब्रजेश यादव रवेन्द्र यादव सुभाष शाक्य मुकेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश