संतकबीरनगर। पट्टीदारो पर बंटवारे की पैतृक भूमि को जबरन कब्जा किए जाने और शिकायत पर सुनवाई न होने से परेशान महिला ने 30 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की धमकी दी है।
मेहदावल तहसील के हरैया निवासी रंभावती देवी पत्नी रंगीलाल चौधरी उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायतीपत्र भेजकर बताया है कि उसके ससुर जितई चौधरी पुत्र ओरी चौधरी के भूमि संख्या 339 में 1/4 भाग भूमि बंटवारे में मिला था अपने हिस्से में मिले खेत को 40 वर्ष से जुताई बुवाई कर रही थी । महिला के अनुसार उसके बड़े ससुर के बड़े भाई चुल्हाई पुत्र ओरी ,करन पुत्र चुल्हाई व उनकी औरतें जुताई बुवाई करने से मना कर दिया उक्त प्रकरण को धर्मसिंहवा थाना के बौरब्यास चौकी पर शिकायत करने पर सुलह समझौता हो गया । लेकिन महिला जब तीन नवंबर को खेत की बुवाई करने गई तो उक्त लोगों ने लाठी डंडा कुदाल आदि के साथ खेत में पहुंच गए गाली गलौज करने लगे विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगें। जिसकी तहसील और थाने में शिकायत की। पीड़िता का कहना है कि उसके हिस्से की जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 30 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लेगी।