कानपुर में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष को बताया सनातन धर्म के लिए खतरा

यूपी के 75 जिलों से निकलने वाली सनातन यात्रा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

सुनील बाजपेई
कानपुर। यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने विपक्ष को सनातन धर्म के लिए खतरा बताया है। यहां सनातन यात्रा में भाग लेने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला।
आज यहां शनिवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकड़ी खेड़ा से शुरू सनातन यात्रा
शामिल होने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम और राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा बातचीत में विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने के विपक्ष लिए खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष देश के लिए पनौती है। प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाना अशोभनीय है। विपक्ष सनातन धर्म के लिए खतरा है।
इस बीच सनातन यात्रा में भाग लेते हुए राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार प्रसार और लोगों तक सनातन धर्म से जुड़ी मान्यता का सही संदेश देने के लिए यात्रा की शुरुआत की गई।
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से होती हुई निकलने वाली इस सनातन यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपाइयों समेत अन्य लोग भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *