जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन के पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक मंगलवार के दिन बुलाई गई। जिसमें रोजमर्रा के कार्यों की चर्चा के उपरांत महामंत्री आरके सिंह ने सभी को जानकारी दिया की प्रत्येक वर्ष पूर्व मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर बाबू के जयंती पर हम लोग रक्तदान शिविर का आयोजन करते थे परंतु इस वर्ष जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा लिखित पत्र के माध्यम से यह कहा गया है की ठंड में रक्त की आवश्यकता कम हो जाती है। वहीं गर्मी में रक्त की कमी लोगों को झेलनी पड़ती है। इसलिए आप अपना शिविर यदि गर्मी के आसपास करें तो यह जमशेदपुर वासियों के लिए बहुत राहत की बात होगी। इसी आवेदन के आलोक में यूनियन ने तय किया है कि जो विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 21 दिसंबर को किया जाता था अब वह आयोजन 3 मार्च को आयोजित किये जाएंगे। गौरतलब हो की 21 दिसंबर को जो अन्य कार्यक्रम होते थे जैसे:- वॉलीबॉल टूर्नामेंट एवं पूजा अर्चना आदि कार्यक्रम यथावत रहेंगे। अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में सभी ऑफिस बेयरर के मौजूदगी में यह बैठक संपन्न हुई।