जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रशासी पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, उपायुक्त कार्यालय के अनुसेवी तथा धालभूम अनुंमडल के अनुसेवी को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। उक्त अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होने सभी के उत्तम स्वास्थ्य सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सभी ने मजबूत स्तंभ की तरह अपने सेवाकाल के दौरान कर्तव्यों का निर्वह्न किया। सेवानिवृत्ति के बाद के अवसरों का भी अच्छे से उपयोग करें, अपने परिवार के साथ समय बितायें, खुद को समय दें, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। रूटीन डेवलप करें, आपके पास अपने दिन को अपनी पसंद के अनुसार व्यवस्थित करने की स्वतंत्रता होगी। यह एक अच्छा समय है कि आप ध्यान, योग या अन्य आध्यात्मिक अभ्यासों में शामिल हों। प्रशासन के साथ कार्य करने के अपने अनुभव और ज्ञान को दूसरों के साथ साझा करें।
आगे भी प्रशासन, निर्वाचन तथा अन्य कार्यों में जिनमें आपकी उपयोगिता होगी, जिला प्रशासन को आपसे सहयोग की अपेक्षी होगी। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, निदेशक एनईपी, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारी तथा कर्मचारियों के सेवाओं की सराहना की। उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उत्तम स्वास्थ की कामना करते हुए विदाई दी।